Table of Contents
Amit Bhadana Biography In hindi , Amit Bhadana Success Story
Amit Bhadana Biography In Hindi
दोस्तों अपने अतरंगी डायलॉग्स और देशी स्टाइल वाली वीडियोस के लिए पुरे भारत में मशहूर यूट्यूबर (Youtuber ) अमित भड़ाना को आज कौन नहीं जानता है। लाजवाब कॉमेडी के साथ साथ उनकी रयमिंग वाले डायलॉगस उन्हें सब लोगों से अलग बनती है और आज के समय में अमित भड़ाना पुरे दुनिया के सबसे बड़े यूट्बर्स में से एक गिने जाते है।
हालांकि वीडियोस डबिंग से शुरू हुआ अमित भड़ाना का यह करियर इतनी उचाईयां छू लेगा यह अमित भी नहीं जानते थे लेकिन अपने मेहनत और संघर्ष से अमित ने कुछ ऐसा कर दिखया की वह लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत ( इंस्पिरेशन ) बन गए। और दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानने वाले है
भारत के सबसे बड़े यूट्यूबरस में गिने जाने वाले अमित भड़ाना की पूरी कहानी। कि किस तरह कई सारे संघर्षो का सामना करके अमित ने यह मुकाम पाया है। ( Amit Bhadana Biography In hindi , Amit Bhadana Wife , Amit Bhadana gf girlfriend , Age, Income , Net worth , New Videos )
Early life ( प्रारंभिक जीवन )

तो दोस्तों इस कहानी की सुरुवात होती है 7 सितम्बर 1993 से जब अमित भड़ाना का जन्म उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ था उनके पिता का नाम नरेंद्र भड़ाना और माता का नाम मुनीस देवी है। हालांकि अमित के पिता का ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस होने के वजह से उन्हें उनके पुरे परिवार के साथ दिल्ली आना पड़ा।
Education ( शिक्षा )
और फिर दिल्ली आकर अमित ने यमुना बिहार के एक स्कूल में अपनी सुरुवाती पढाई की हालांकि अमित का मन पढ़ाई लिखाई में ज्यादा नहीं लगता था लेकिन घर वालों के दबाव के कारण उन्होंने अपनी स्कूलिंग और ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई दिल्ली से कम्पलीट की। और ग्रेजुएशन खत्म होने के बाद अमित ने वकालत ( लॉ ) की पढ़ाई भी की।
अमित बचपन से ही शरारती और खुब मस्ती भी करते थे साथ ही साथ वे लोगों को खुब हसाया भी करते थे हालांकि उन्हें खुद ही नहीं मालूम था की उनकी यह आदत उन्हें पुरे दुनिया में फेमस कर देगी।
Amit Bhadana Struggle ( अमित भड़ाना का संघर्ष )

सेमीस्टर की छुटियों में अमित अपने फ़ोन से वीडियोस को अपनी आवाज़ में डबिंग करके अपने फेसबुक पेज पर अपलोड करते थे हालांकि अमित यह वीडियोस सिर्फ मजे के लिए ही बना रहे थे।लेकिन लोगों को उनका यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा था जब कुछ दिन बाद अमित ने अपना फेसबुक पेज खोला तो उन्होने देखा की उनके वीडियोस पर बहुत सारे लाइक और कमेंट आ चुके है।
और यह देख कर अमित ने बहुत सारे वीडियोस को डबिंग करना सुरु कर दिया और दोस्तों उन वीडियोस में से बॉर्डर मूवी के ऊपर किया गया डबिंग बहुत ही ज्यादा वायरल हो गया लेकिन यह वीडियोस ज्यादा दिन तक नहीं चले। क्योकिं अमित दूसरे के वीडियोस और दूसरे के गानों को इस्तेमाल करते थे। जिसके वजह से उनके वीडियोस पे कॉपीराइट स्ट्राइक आने लगा और फेसबुक से उनके सारे वीडियोस डिलीट कर दिए गए।
यह सब देख कर अमित बहुत परेशान रहने लगे थे और अपने आप से भी काफी नाखुश रहने लगे थे। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था की अब आगे क्या करना है अमित को वीडियोस बनाना पसंद तो था पर उनके बीते वीडियोस के जैसे और वीडियोस भी ना डिलीट हो जाये इस बात का डर अमित को हमेशा रहता था।
- Must Read – ELON MUSK BIOGRAPHY IN HINDI
Amit Bhadana Success Time ( अमित भड़ाना के सफलता का समय )

फिर कुछ दिनों बाद अमित के ही एक दोस्त ने अमित को यूट्यूब के बारे में बताया और यह भी कहा की अमित अच्छे वीडियोस बना के यह से पैसे भी कमा सकते है और उन्हें लोग जानने भी लगेंगे। हालांकि अमित पहले कैमरे के सामने आने से डर रहे थे लेकिन उनके दोस्तों ने उनका हौसला बढ़ाया और फिर खुद का वीडियोस बनाने से पहले अमित ने कुछ कॉमेडी वीडियोस और वाइन्स भी देखे जिससे की वो कैमरे को आसानी से फेस कर सके।
लेकिन जब अमित ने वीडियोस देखना सुरु किया तब उन्होंने यह देखा की बहुत से लोग ऐसे वीडियोस बनाते है की जिन्हें लोग परिवार ( फॅमिली ) के साथ बैठ कर नहीं देख सकते क्योंकि उन वीडियोस में लोगों को हँसाने के लिए वल्गर बाते व गालियाँ भी दे देते थे। और जब अमित ने यह सब देखा तो अमित ने ठान लिया था की वो ऐसे वीडियोस बनायंगे जिसे लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर देख सके।
Amit Bhadana and Youtube ( अमित भड़ाना और यूट्यूब )

और दोस्तों यूट्यूब पर फेमस होने का यही एक रास्ता है की आप भीड़ से हटकर कुछ अलग करे और फिर फैसला लेने के बाद अमित ने अपने भाषा में ही वीडियोस बनाना सुरु किया अमित ने अपना पहला वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड भी कर दिया था हालांकि सुरुवात में अमित के वीडियोस को ज्यादा लोग नहीं देख़ते थे लेकिन धीरे धीरे लोग अमित के साथ जुटते चले गए।
और जब इस बात की खबर अमित के घर वालों को लगी की अमित वीडियोस बनाते है तब उनके परिवार ने उन्हें यह सब छोड़ कर पढाई पर ध्यान देने की सलाह दी क्योंकि उनके परिवार वाले चाहते थे की अमित वकालत ( ला ) की पढाई करे और अपना करियर वकील के रूप में सुरु करे।
हालांकि अमित भी अपने घर वालों को दुखी करना नहीं चाहते थे इस लिए अमित ने ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद वकालत के पढ़ाई करने के लिए कॉलेज में एड्मिशन भी ले लिया लेकिन जब भी उन्हें टाइम मिलता वे वीडियोस बनाने के लिए निकल पड़ते। और जब अमित कैमरा लेकर निकलते तो उनके कुछ दोस्त उनका मजाक भी उडाया करते थे लेकिन अमित के सफल होने के बाद वही उनके साथ सेल्फी लेने के लिए तड़पते है।
Amit Bhadana Net worth and Amit Bhadana Income in Hindi
अमित भड़ाना का नेट वर्थ 2021 में 6.3 मिलियन डॉलर है जो कि इंडियन पैसे में इसकी कीमत 50 करोड़ के आस पास है। अमित भड़ाना मुख्य रूप से यूट्यूब से पैसे कमाते है जिनमे वे बहुत से कंपनी से स्पोंसरशिप लेते है और उनसे भी पैसे कमाते है साथ ही साथ अमित भड़ाना इंस्टाग्राम और फेसबुक से भी पैसे कमाते है। अमित यूट्यूब से 20 – 25 लाख महीने में कमाते है। अमित की कमाई हर साल दोगुनी हो रही है और साथ ही साथ उनके दोस्त भी लाखों कमाते है।
Name | Amit Bhadana |
Profession | Youtuber , Comedian |
Amit Bhadana Net Worth In 2021 | $ 7 million doller |
Net worth In Indian rupees | 50 crore |
Amit Bhadna Monthly Income | 20 – 25 crore |
Amit Bhadana Yearly Income | 5 crore |
Income Sources | Youtube,Sponsership,instagram |
Last Updated | 2021 |
Youtube Per Video Income | 8 lakhs |
Amit Bhadana Girlfriend , Affairs , Family , friends
वैसे तो अमित भड़ाना ने अभी तक किसी को उनके रिलेशनशिप के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है पर अमित के एक गाने में अमित ने कहा था की उनकी गर्ल फ्रेंड है। लेकिन अमित ने अभी तक कही पे उनके बारे में ज्यादा बात नहीं की है और न ही उनके साथ कोई फोटोज कही पर शेयर की है जिसके वजह से किसी को भी अमित के गर्लफ्रेंड के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है। बहुत से लोग रिया को भी अमित की गर्लफ्रेंड कहते है पर अमित ने कहाँ है ऐसा नहीं है रिया अमित की बहुत अच्छी दोस्त है और उनके बीच ऐसा कुछ भी नहीं है ।
Amit Bhadana Girlfriend | Not Known |
Amit Bhadana Friends | Vikas , Riya Mavi , Carryminati |
Father | Narendra Bhadana |
Mother | Munish Devi |
Brother | Sumit Bhadana |
Amit Bhadana Height Weight and Basic Information
Real name | Amit Bhadana |
Age | 28 Years |
height | 6 Feet |
Weight | 65 Kg |
Date of Birth | 7 September 1993 |
Unkown Facts About Amit Bhadana
- अमित भड़ाना नशा करते हैं ? ” नहीं “
- क्या अमित शराब ( Alcohal ) पीते है ? ” नहीं “
- अमित भड़ाना ने सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स 24 घंटे में पाए है 84 हज़ार।
- अमित भड़ाना को जानवरों से काफी लगवा है।
- अमित हमेशा अपनी मातृ भाषा हिंदी में ही वीडियोस बनाते है।
Amit Bhadana Famous Dialogs ( अमित भड़ाना के फेमस डायलॉग्स )
- मास्टर भी नु कहदे इसे ना पढ़ना , नाम है इसका अमित भड़ाना।
- ज्वाला भी जगा अंदर किस बात से है तंग , दुनिया से नहीं खुद से है तेरी जंग।
- सेठों में सेठ अमित भड़ाना सेठ , बाकि सब फोटो स्टेट।
- हसीना गोरी है , घर पर रखी पैसो की बोरी है।
- दिल में गए हो छा दो बच्चे करंगे महेश सुरेश , क्या बनना चाहोगी उनकी माँ।
- ना तो कोई गुरूर न तो कोई कसूर , इसलिए आजकल है अमित भड़ाना मशहूर।
- किसी का कोई जिकर नहीं , तेरे भाई को कोई फिकर नहीं।
- ज़िंदगी की सबसे बड़ी जंग है , अंग्रेजी में तेरे भाई का हाथ तंग है।
- छोड़ दिए वो सारे धन्धे जिनके अंजाम होते है गंदे , अब कुछ दिन नेक काम करके बितायेंगे , ठंडी आने पर ही नई लड़की पटायेंगे।
- क्या बिगाड़ लेगा जमाना , जब हर जगह छा रहा है अमित भड़ाना।
Amit Bhadana’s popular Videos ( अमित भड़ाना के फेमस वीडियोस )
- Parichay – Amit Bhadana (Official Music Video)
- Types Of People In Bus – Amit Bhadana
- School Ke Wo Din – Amit Bhadana
- Behan Bhai Ki School Life – Amit Bhadana
- Desi Vs Others (Relationship ki Kahani) – Amit Bhadana
- Dastaan-E-Dhokha- Amit Bhadana
- Office Office ( Kahani Har Daftar ki )
- Sarkari Vidyalaya ( Happy New Year ) – Amit Bhadana
- Berozgari – Amit Bhadana
- Behan Bhai In A Desi Family – Raksha Bandhan Special
- Padhaku Vs Last Bencher – Amit Bhadana
- Kissa Amit – Anju Ka
Amit Bhadana Songs ( अमित भड़ाना के गाने )
1. Parichay
2. Aatmvishvas
Questions Related To Amit Bhadana ( अमित भड़ाना से संबंधित प्रश्न )
1. Amit Bhadana Comdey ? Youtuber and Comedian
2. Amit Bhadana Wife ? Not Known
3. Amit Bhadana Age ? 28 Years
4. Amit Bhadana Net Worth In Indian Rupees ? 50 Crore
5. Amit Bhadana Net Worth In Doller ? $ 7 million
6. Amit Bhadana Monthly Income ? 10 Lakhs Per Month
7. Amit Bhadana Yearly Income ? 5 Crore
8. Amit Bhadana Youtube ? Amit Bhadana & Amit Bhadana Dwitiya
9. Amit Bhadana Cast ? Hindu
10. Amit Bhadana Subscribers ? 22.2 Million
11 Amit Bhadana all Actress name ? Vikas , Amit Bhadana , Riya
12. Amit Bhadana Twitter ? @iAmitBhadana
13. Amit Bhadana instagram ? @theamitbhadana
14. Amit Bhadana Brother ? Sumit Bhadana
15. Amit bhadana facebook ? Amit Bhadana
16 Amit Bhadana House ? Not Known
17. Amit Bhadana BirthPalce ? Uttar Pradesh
18. Amit Bhadana Belongs to which state ? Uttar Pradesh
19. Amit Bhadana Girl Friend ? Not Known
Amit Bhadana Social Media Handles
1. Amit Bhadana Youtube – Amit Bhadana
2. Amit Bhadana Instagram – theamitbhadana
3. Amit Bhadana twitter – @iAmitBhadana
4. Amit Bhadana Second Youtube channel – Amit Bhadana Dwitiya
Amit Bhadana Friends
1. Vikas
2. Riya Mavi
3. Chitraanshi
4. Rohit Sharma
दोस्तों मुझे उम्मीद है आप को अमित भड़ाना की बायोग्राफी इन हिंदी अच्छा लगा होगा अगर आप को अमित भड़ाना का यह पोस्ट ( Amit Bhadana Biography In hindi , Amit Bhadana Wife , Amit Bhadana gf girlfriend , Age, Income , Net worth , New Videos) अच्छा लगा तो कमेंट करे और अगर कोई गलती हो पोस्ट में तो कमेंट करके बताना न भूले यह पोस्ट पढ़ने के लिए आप का ध्यानवाद।
Good ,keep it up.